आयुक्त, रेलवे सेफ्टी द्वारा बेलपहाड़-हिमगिर विद्युतीकृत चौथीलाइन का किया गया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाड़ियों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशनों के मध्य 206 किमी विद्युतीकृत चौथीलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है | इस कार्य के अंतर्गत बेलपहाड़-हिमगिर स्टेशनों के मध्य 13.30 किमी विद्युतीकृत नई चौथीलाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। लाइन बिछाने के उपरांत इंटरलाकिंग सहित सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री ए एम चौधरी द्वारा आज इस नईलाइन का निरीक्षण किया गया |

उक्त लाइन का निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयुक्त, रेलवे सेफ्टी ए एम चौधरी, निरीक्षण दल के साथ विशेष गाडी से बेलपहाड़ पहुंचे। बेलपहाड़ स्टेशन पहुँचने के बाद उन्होने स्टेशन तथा यार्ड का निरीक्षण किए तथा अधिकारियों से चर्चा की | इसके पश्चात उन्होंने इस चौथी नईलाइन का बेलपहाड़ से हिमगिर तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने हिमगिर स्टेशन यार्ड का भी निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण, ब्रिज के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन तथा निरीक्षण किये साथ ही अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके पश्चात हिमगिर स्टेशन से बेलपहाड़ स्टेशन तक स्पीड ट्रायल किया गया । आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस तीसरीलाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा जिससे परिचालन में गतिशीलता आएगी।

उनके साथ गए निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी शामिल थे।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!