जल जीवन मिशन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश, कलेक्टर ने ली जेजेएम अंतर्गत कार्यरत ठेकेदारों की बैठक
September 2, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में जल जीवन मिशन में कार्यरत ठेकेदारों की बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में प्रगति लाने और शासन के मंशानुरूप घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में ठेकेदारो ने सरपंचो से सहयोग नहीं मिलने, बिजली बिल भुगतान की समस्या, कार्य का भुगतान सहित अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्यो में असहयोग करने वाले सरपंचो की सूची बनाकर दें, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिये नोटिस जारी की जायेगी। जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के लिए की जा रही खुदाई से सड़क क्षतिग्रस्त होने के मामले पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिस पर कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि जहां भी सड़क की खुदाई की जानी है वहां संबंधित निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व उप अभियंता की उपस्थिति में ले-आउट प्रदान की जाए। बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि रेट्रोफिटिंग के कार्य पूर्ण करते हुए 30 सितम्बर तक बिल अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें साथ ही उन्होने ठेकेदारो द्वारा बताई जा रही समस्याओं को बैठक में रखा। बैठक में ठेकेदार श्री सुनील अग्रवाल, श्री मुकेश शर्मा, श्री जुगल खेमका, श्री किशोर अग्रवाल, श्री मनोज शर्मा, श्री कमल बसईवाल, श्री मुकेश बंजारे, श्री विष्णु प्रसाद अग्रवाल, श्री संजय कुमार अग्रवाल, श्री अजित साहू तथा विभागीय कर्मचारी श्री राजेश राठौर, श्री निखिल तंबोली, जल जीवन मिशन के परियोजना समन्वयकगण श्री शिव नारायण त्रिपाठी, श्रीमती बीनू साहू, कु. सोनम साहू, श्री महेश शुक्ला, श्री मथुरा प्रसाद यादव, एवं श्री पीयुष पटेल, उपस्थित थे।