जशपुर जिला के रनपुर- भितघरा मार्ग के नवीनीकरण संधारण कार्य यथाशीघ्र किया जाएगा प्रारम्भ
September 4, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई -02 संभाग पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार रनपुर- भितघरा मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक-02 पत्थलगांव के अंतर्गत वर्ष 2005-06 में स्वीकृत सड़क एस.एच.-14 से तम्बाकच्छार लंबाई 9.921 किलोमीटर के नाम से स्वीकृत था। जिसका निर्माण कार्य 31 मार्च 2007 को पूर्ण हुआ साथ ही वर्ष 2014 में नवीनीकरण किया जाकर वर्ष 2019 में संधारण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में कार्य संधारण से बाहर होने के कारण सड़क में गड्ढे आदि निर्मित हो रहे है। उक्त सड़क का नवीनीकरण संधारण हेतु वर्ष 2022-23 के प्रस्ताव में शामिल किया गया है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। इस सबंध में आगे की कार्यवाही हेतु अधीक्षण अभियंता द्वारा मुख्य अभियंता को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। कार्यवाही पूर्ण होने के साथ ही मार्ग के नवीनीकरण का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।
कुनकुरी नगर में बरसात के बाद व्यवस्था हो जाती है इतनी खराब की भगवान का नाम लेकर पार करनी पड़ रही है सड़क……..देखें वीडियो