महंगाई को लेकर कांग्रेस का आज प्रदर्शन : भूपेश बघेल और कांग्रेस को महंगाई पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार तब तक नहीं, जब तक केंद्र सरकार के बराबर डीजल पेट्रोल के दाम में केंद्र के बराबर कटौती नहीं कर देते – भाजपा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

आज 4 सितम्बर को महंगाई के मामले में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करने जा रही है। भूपेश बघेल और कांग्रेस को महंगाई पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार तब तक नहीं है,जब तक केंद्र सरकार के बराबर डीजल पेट्रोल के दाम में केंद्र के बराबर कटौती नहीं कर देते।

2021 और 2022 दोनों को मिलाकर केंद्र ने डीजल का दाम 17 रुपया और पेट्रोल का दाम 14 रुपया 50 पैसा घटाया। वहीं भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में डीजल का दाम मात्र 1 रुपया 45 पैसा और पेट्रोल का दाम मात्र 90 पैसा ही घटाया है।

डीजल-पेट्रोल पर राज्य सरकारें भी टैक्स लेती हैं, इसलिये भूपेश बघेल को केंद्र के बराबर अर्थात् डीजल पर 15 रुपया 55 पैसे और पेट्रोल पर 13 रुपये 60 पैसे की अतिरिक्त कटौती तत्काल करनी चाहिये। इसके बिना भूपेश बघेल और कांग्रेस को महंगाई पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!