विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर शिक्षित युवाओं को चतुर्थ श्रेणी के पदों में नियुक्ति हेतु दावा-आपत्ति 19 सितम्बर तक
September 5, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर शिक्षित युवाओं को जिले में विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान किये जाने हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची सूची जिले की वेबसाईट http:\\jashpur.nic.in में, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल में प्रकाशित, प्रदर्शित कर 09 सितम्बर 2022 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। जिसकी तिथि में वृद्धि करते हुए 19 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
अपात्र सूची के अभ्यर्थियों द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कर्मचारियों के हड़ताल होने के कारण जाति, निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है एवं दस्तावेज पूर्ण करने हेतु अतिरिक्त समय की माँग की गई है। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर शिक्षित युवाओं को जिले में विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान किये जाने हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों को दावा-आपत्ति हेतु तिथि वृद्धि 19 सितम्बर 2022 तक किया गया
है। निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थी अपना लिखित आवेदन आवश्यक दस्तावेज सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी, पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विकास अभिकरण, जशपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं किया जाएगा।