कलेक्टर जनचौपाल में आये आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्या से हुए रूबरू : आम जनता की समस्या का वास्तविक निराकरण करें – कलेक्टर

कलेक्टर जनचौपाल में आये आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्या से हुए रूबरू : आम जनता की समस्या का वास्तविक निराकरण करें – कलेक्टर

September 7, 2022 Off By Samdarshi News

जन चौपाल कार्यक्रम में आवेदकों ने बताई अपनी समस्या

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनसामान्य से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनसामान्य की समस्या का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करें। जिससे जनता और प्रशासन के बीच एक अच्छी छवि का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि जन अपेक्षा के अनुरूप अधिकारी अपना व्यवहार बनाएं। उन्होंने जन चौपाल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर वास्तविक निराकरण करने निर्देशित किया। जनचौपाल कार्यक्रम में आज  51 आवेदन प्राप्त हुए। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत संबलपुर के श्री कुमार साहू ने अपने निजी स्वामित्व के मकान के ऊपर प्रवाहित हाईटेंशन तार को अन्यत्र शिफ्ट करने संबंधी आवेदन दिए। इसी प्रकार राजनांदगांव विकासखंड के ककरेल निवासी 65 वर्षीय वृद्धा श्रीमती देवन्तिन बाई ने वृद्धा पेंशन राशि स्वीकृत करने, माया बमबोडे ने श्रम कार्ड के नवीनीकरण करने, ग्राम पंचायत चवरढाल निवासी श्रीमती दुर्पती ने राशन कार्ड बनाने, डोंगरगांव विकासखंड के तुमड़ीबोड़ निवासी ऋग्वेद वाहने ने जाति प्रमाण पत्र बनाने, राजनांदगांव विकासखंड के धौराभाठा निवासी श्री योगेंद्र जंघेल ने ऋण पुस्तिका बनाने संबंधी आवेदन दिए है। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं  से संबंधित आवेदन जन चौपाल कार्यक्रम में दिए हैं।