बी.डी. फ्युल्स के पीछे नव निर्मित भवन से चोरी गये सरिया को चोरों सहित पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

Advertisements
Advertisements

थाना उरगा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 507/2022 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थी घनश्याम सिंह कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बी.डी.फ्यूल्स पताढी में मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हूँ, हमारे कार्य क्षेत्र में कंट्रक्सन कार्य हेतु आफिस के पीछे वर्ष 2021 व 2022 में खरीदकर लगभग 15 टन लोहे का छड रखा गया था, जो कि दिनांक 05 सितंबर 2022 को शाम 06:00 बजे देखा था तो समान सही सलामत था। दिनांक 06 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे जब मैं डियुटी आया तो देखा कि कंट्रक्सन कार्य हेतु रखा गया 8mm, 10mm व 16mm लोहे के छड में से कुछ छड़ गायब था।

आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला, किसी अज्ञात चोर द्वारा छड़ को चोरी कर लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना उरगा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही आरोपी राम नरेश कुरे, बसंत कुमार, कुमार साय, रामलाल कोशले को तलब कर थाना लाकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए, आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया सरिया करीब 10 क्विंटल जप्त किया गया है। आरोपीगण को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में सहायक  उप निरीक्षक बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक 221 विजय कुमार कुर्रे, आरक्षक  विरेन्द्र अनंत, आरक्षक रामेन्द्र बर्मन, आरक्षक रमेश कश्यप, आरक्षक अमन कंवर, आरक्षक शिव कुमार आरक्षक राम पाटले, आरक्षक घनश्यम कंवर तथा सैनिक चन्द्रपाल पाटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी

01. राम नरेश कुर्रे पिता मिलाराम कुर्रे उम्र 27 वर्ष सा० दशरथमांठा पताढी थाना उरगा जिला कोरबा (छ०ग०)

02. बसंत कुमार रत्नाकर पिता स्व सुन्दर लाल रत्नाकर उम्र 35 वर्ष सा० दशरथमांठा पताढी थाना उरगा जिला कोरबा छ०ग०

03. कुमार साय भारती पिता स्व० कांशीराम भारती उम्र 44 वर्ष सा० मेन रोड पताढी थाना उरगा जिला कोरबा छ०ग०

04. रामलाल कोशले पिता स्व० तिरथराम उम्र 49 वर्ष सा० दशरथमांठा पताढ़ी थाना उरगा जिला कोरबा (छ०म०)

जप्ती – 10 क्वींटल लगभग लोहे का सरिया, कीमत – 45,000/- हजार रूपये

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!