मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के शुभारंभ के मौके पर स्टॉलो का किया अवलोकन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान आमसभा स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए लाइव मॉडल का अवलोकन कर सराहना किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 50 मितानिनों को मेडिसिन किट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहान के 310 समूहों को कुल 5.41 करोड़ रुपए का राशि चेक, कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के 22 हितग्राहियों को पावर बीडर और 10 किसानों को स्प्रेयर के साथ सब्जी बीज किट का वितरण किया। 

इसी प्रकार मत्स्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आइस बॉक्स तथा मछली बीज, वन विभाग द्वारा लघुवनोपज का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 महिलाओं को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि, श्रम विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए तथा 01 हितग्राही को 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा हितग्राहियों को 04 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 06 श्रवणयंत्र प्रदान किए गए। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विकास विभाग द्वारा 15 वनाधिकार पट्टो का वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!