घर में रखे सोना चांदी एवं नगदी की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, सोना-चांदी के आभूषण कीमत एक लाख रुपये एवं नगदी रकम 15,000/- रुपये आरोपी से बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता

घर में रखे सोना चांदी एवं नगदी की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, सोना-चांदी के आभूषण कीमत एक लाख रुपये एवं नगदी रकम 15,000/- रुपये आरोपी से बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता

September 11, 2022 Off By Samdarshi News

थाना-कटघोरा, जिला-कोरबा में आरोपी – करन राज पटेल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 334/ 22 धारा- 454, 380 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थी सोन कुमार पिता दशरथ सिंह कुसवाहा उम्र 26 साल साकिन पुरानी बस्ती कटघोरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 09 सितंबर 22 के शाम लगभग 5:00 से 5:30 बजे के मध्य घर के पीछे का दरवाजा का कुंडी तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर कीमत 1,00,000/- रुपये (एक लाख रुपये) लगभग एवं नगद रकम 15,000/- रुपये (पंद्रह हजार रुपये) को चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा  अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के द्वारा दिन में चोरी को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कटघोरा को त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चोरी के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर CCTV फूटेज देखा गया, जिसमें हुलिया के आधार पर करन राज पटेल को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के निशानदेही में चोरी किए गए सम्पूर्ण मशरुका बरामद कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक जितेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक – संदीप पाण्डेय, सुरेश तंवर, आरक्षक – पुरंजन साहू, महेन्द्र चंदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आरोपी – करन राज पटेल पिता बलीराम पटेल उम्र 23 साल, साकिन – जुराली , थाना – कटघोरा , जिला – कोरबा छ0ग0