बिलासपुर जिले की संक्षिप्त खबरें….!

बिलासपुर जिले की संक्षिप्त खबरें….!

September 12, 2022 Off By Samdarshi News

कलेक्टर की पहल पर अतिवृष्टि से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने पीड़ित परिवारों को सौंपा चेक 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले के कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलका नवागांव, ग्राम पंचायत पीपरतराई, ग्राम पंचायत परसदा एवं नगर पंचायत कोटा में अत्यधिक बारिश से मकान की क्षति पर 19 पीड़ित परिवारों को 34 हजार 200 रूपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों को उक्त राशि का चेक वितरित किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सलका नवागांव के 189 स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया।

तहसीलदार कोटा प्रांजल मिश्रा ने बताया कि कोटा तहसील के ग्राम पंचायत सलका नवागांव के 9, ग्राम पंचायत पीपरतराई के 6, ग्राम पंचायत परसदा के 2 एवं नगर पंचायत कोटा के 2 अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को क्षतिपूर्ति की राशि दी गई है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने अतिवृष्टि से फसल एवं मकान क्षति का सर्वे कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर राशि प्रदान करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए थे। आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत यह राशि स्वीकृत की गई है। सहायता राशि मिलने पर पीड़ित हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

20 सितम्बर तक प्राप्त कर सकेंगे शालाओं का यू-डाईस नंबर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

जिले के अशासकीय नवीन मान्यता प्राप्त शालाओं को यू डाईस कोड प्राप्त करना अनिवार्य है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अशासकीय नवीन मान्यता प्राप्त विद्यालय जिन्हें सत्र 2022-23 हेतु इस कार्यालय द्वारा नवीन मान्यता प्राप्त हुआ है एवं ऐसी शालाएं जिन्होंने यू-डाईस कोड नंबर प्राप्त नहीं किया है। ऐसे विद्यालयों के संस्था प्रमुख यू-डाईस कोड जनरेट कराने हेतु मान्यता आदेश की छायाप्रति एवं अन्य आवश्यक जानकारी सहित जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर से 20 सितम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से संपर्क कर अपने स्कूल का यू-डाईस नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 26 सितम्बर तक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. बेलतरा क्र. 3, बाम्हू क्र. 1, मटियारी क्र. 5, एवं धूमा क्र. 2 में कार्यकताओं तथा आंगनबाड़ी केंद्र पौंसरा क्र. 3, पेण्डरवां, बसहा क्र. 1, धूमा क्र. 1, डगनिया क्र. 1, लखराम क्र. 3 एवं कोरबी केन्द्र क्र. 1 में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। आवेदन की तिथि 12 सितम्बर से 26 सितम्बर 2022 तक है। आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा बिलासपुर में बंद लिफाफा, सीधे अथवा पंजीकृत डाक से कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा फार्म 15 सितम्बर तक होंगे जमा 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

/छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, पत्राचार पाठ्क्रम परीक्षा वर्ष 2023 द्वारा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा आवेदन फार्म शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर बिलासपुर अग्रेषण केंद्र से वितरण एवं जमा किया जायेगा। सामान्य शुल्क के साथ 15 सितम्बर 2022 तक परीक्षा फार्म जमा किया जा सकता है।

जिले में अब तक 1254.7 मि.मी. औसत बारिश दर्ज 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   1254.7 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 950.9 मि.मी. से 303.8 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1296.6 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 886.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1193.4 मि.मी., मस्तूरी में 1248 मि.मी., तखतपुर में 1365.1 मि.मी., कोटा में 1316.8 मि.मी., सीपत में 1305.4 मि.मी., बोदरी में 1385.9 मि.मी., बेलगहना में 1094.9 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।