डायल 112 बना वरदान, महिला ने ईआरवी वाहन में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल
September 13, 2022डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
दिनांक 13/09/ 2022 के 11:06 बजे प्रसूति से संबंधित इवेंट नंबर 13 डायल 112 को मिला कि जिला कोरबा थाना पसान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटीपटना में एक महिला जिसका नाम किरण देवी पति दिलीप सिंह उम्र 33 साल जाति गोंड को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है उक्त महिला की स्थिति काफी दैयनीय बनी हुई है एवं बच्चा भी बीच में फंसा हुआ है घटना की सूचना डायल 112 को मिलते ही डायल 112 पसान कोबरा 01 को तत्काल रवाना किया गया घटनास्थल पर पहुंची टीम को मितानिन आरोही भाई ने बताई की किरण देवी को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है एवं स्थिति दैयनीय बनी हुई है बच्चा बीच में फंसा हुआ है जिस पर ईआरबी वाहन के कर्मचारियों आरक्षक 124 विवेक तिर्की मनमोहन दास के द्वारा 108 वाहन को संपर्क कर घटनास्थल पर बुलाया गया तत्पश्चात 108 के टीम और मितानिन के द्वारा सुरक्षित डिलवरी करवाया गया ईआरबी टीम द्वारा उक्त महिला को आनन-फानन में उचित उपचार हेतु 112 एवं 108 की टीम के साथ मिलकर 108 वाहन में बैठाया बाद जच्चा-बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान भेजा गया।