लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट में तैनात पुलिस टीम ने मारूती ईको कार से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले आरोपीगण बोनूबादी, साहिल बोध, अलाउद्दीन अली को किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

इस घटना में शामिल एक 15 वर्षीय नाबालिग से पूछताछ उपरांत उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया

आरोपीगण इस मादक पदार्थ गांजा को तस्करी कर अंबिकापुर होते हुये उत्तर प्रदेकी ओर ले जा रहे थे

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 28 किलो 400 ग्राम कीमत रूपये 02 लाख  80 हजार एवं तस्करी में प्रयुक्त मारूती इको कार कीमती 03 लाख रूपये जप्त

थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 117/2022 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध,

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुलिस द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट में 24 घंटे वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाती है, चेकिंग के दौरान आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को चेक पोस्ट में तैनात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मारूती इको कार क्रमांक ओ.डी.15 यू 6632 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ओड़िसा की ओर से तपकरा होते हुये उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले हैं। इस सूचना पर नाकाबंदी करने पर मुखबीर के बताये अनुसार ओड़िसा की ओर से लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर एक मारूती इको कार क्रमांक ओ.डी. 15 यू. 6632 तेज गति से आया, जिसे बेरियर के पास रोका गया एवं वाहन में सवार व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर तीन बड़े बैग में छिपाकर रखे 28 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 28 किलो 400 ग्राम कीमत लगभग रूपये 02 लाख 80 हजार रूपये एवं तस्करी में संलिप्त कार कीमत लगभग 03 लाख रूपये मिलने पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर आरोपीगण 1- बोनूबादी उम्र 35 साल निवासी गुलावन थाना धनुपाली जिला संबलपुर (ओड़िसा), 2- साहिल बोध उम्र 30 साल निवासी तुम्बेधा थाना छीन्दुरपंख जिला संबलपुर (ओड़िसा), 3- अलाउद्दीन उम्र 62 साल निवासी दराईपारा थाना धनुपाली जिला संबलपुर (ओड़िसा) को दिनांक 13 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में शामिल एक अन्य 15 वर्षीय अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं  आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में उप निरीक्षक लोहरा राम चौहान, प्रधान आरक्षक 404 सुरेलकड़ा, आरक्षक 587 संतु राम यादव, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक 123 अविनालकड़ा, आरक्षक 453 दीपक टोप्पो, आरक्षक 219 षिवलाल राम, आरक्षक 178 विनोद भगत, आरक्षक 317 प्रवीण टोप्पो एवं सी.ए.एफ. बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!