फोर्टिफाइड चावल के लाभ के संबंध में 15 सितम्बर को कांकेर में कार्यशाला, खाद्य मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की विशेष मौजूदगी में 15 सितम्बर को जिला मुख्यालय कांकेर में फोर्टिफाइड चावल के संबंध में जनमानस में जागरूकता के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला पूर्वान्ह 10.30 बजे जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में होगी। कार्यशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भारत सरकार के प्रतिनिधि, भारतीय खाद्य निगम, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग के राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के प्रतिनिधि तथा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूलों के शिक्षक एवं आश्रम छात्रावास के अधीक्षक तथा जिले के नागरिक कार्यशाला में शामिल होंगे।

यहां यह उल्लेखनीय है कि सार्वभौम पी.डी.एस के अंतर्गत खाद्यान्न सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा एनीमिया एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी दूर करने के लिये राज्य के 10 आकांक्षी जिले एवं 02 हाई बर्डन जिले में राशनकार्ड धारियों को सामान्य चावल के स्थान पर पोषक तत्वों (आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12) से युक्त फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!