समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का वितरण, ट्राइसिकल मिलने से दिव्यांगों के खिले चेहरे
September 14, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
दिव्यांग ग्रामीणों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान द्वारा नयी ट्राइसिकल मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी, ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें मुश्किल सफर का कोई साथी मिल गया है।
जिला पुनर्वास केंद्र समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा आज जिला पंचायत में विकासखण्ड बिल्हा एवं मस्तूरी के 6 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राइसिकल का वितरण किया गया। इनमें श्री मनोज मरकाम, श्री संतोष कुमार सूर्या, श्री कुमार साहू, श्री संतोष कुमार पटेल, श्री बृजभान टंडन और श्री भागीरथी यादव शामिल है। सभी ने कहा कि शासन ने उनकी मुश्किलें दूर कर दी है। अब उन्हें कहीं आने-जाने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पहले सभी को अपने कुछ काम से घर से बाहर जाने में बहुत तकलीफ उठानी पड़ती थी। जिला प्रशासन को ट्राइसिकल के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
ट्राइसिकल वितरण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन, जिला पंचायत सभापति श्री राजेश्वर भार्गव, श्री अंकित गौरव, जिला पंचायत सदस्य श्री घनश्याम कौशिक एवं पुनर्वास अधिकारी उपस्थित रहे।