जशपुर कलेक्टर श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा जागरूकता पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण
September 15, 2022प्रशिक्षण में साइबर सुरक्षा से जुड़े अपराध एवं उनसे बचने के बताए जाएंगे उपाय
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और यूनिसेफ संस्था के द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा आज जारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीनों में समुदायों, स्कूलों, जनसमुदायों में साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है। साथ ही आने वाले दिनों में साइबर जागरुकता अभियान चलाए जाने की बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर पीस फाउंडेशन से आए साइबर एक्सपर्ट समन्वयक नितिन पांडे एवं श्रीमती शिमोनी प्रसाद वरिष्ठ प्रबंधक बाहरी संचार व परियोजना द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दो दिवस पुलिस विभाग के कर्मचारियों को एवं तीन दिन जय हो वांलिटियसर्, महिला स्व सहायता समूह सहित अन्य विभाग के कर्मचारी को साइबर सुरक्षा से जुड़े अपराध एवं उनसे बचने के उपाय बताए जाएगा। जिससे पुलिस विभाग तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा ग्रामीणों और आमजनों को जागरूक किया जायेगा।