जुआ रेड कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में किया गया था विशेष टीम का गठन,

Advertisements
Advertisements

दो जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15,100/रुपये नगदी व दो पहिया वाहन किया गया बरामद

घटनास्थल से 17 दो पहिया वाहनों को किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पीपरसत्ती बांध के पास रुपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया; जहॉ पुलिस को देखकर जुआरी भाग गये एवं मौके पर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपी (1) कमल सिंह राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी सरकंडा बिलासपुर (2) नरेश कुमार पांडेय उम्र 24 वर्ष निवासी तिफरा बिलासुपर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुमला रकम 15,100/ रुपये नगदी व दो नग मोबाईल बरामद किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 407/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

घटना स्थल से 17 नग मोटर सायकल वाहन (01) एक्टीवा सीजी-10 बीडी- 1591 (02) हीरो होण्डा एच.एफ.डीलक्स सीजी- 10 एके-6046 (03) हीरो एच.एफ.डीलक्स सीजी-09, जेएफ-4274 (04) बजाज एक्स.सी.डी. सीजी-12,एम-0173 (05) एक्टीवा सीजी-10 एके-8768 (06) हीरो होण्डा स्पेलेण्डर सीजी-11 7477 (07) एक्टीवा काला रंग का सोल्ड (08) हीरो स्पेलेण्डर सीजी-10 बीएच-6771 (09) हीरो स्पेलेण्डर सीजी-11 बीई-6073 (10) हीरो स्पेलेण्डर सीजी-10 एएच-1053 (11) हीरो पैशन प्रो सीजी-10 इ-6584 (12) बजाज प्लेटिना सीजी-10 बीडी-0620 (13) होण्डा ग्रेजीऔ सीजी-10 एटी-5637 (14) हीरो एच.एफ. सीजी-04 एमए-9157 (15) हीरो मेस्ट्रो सीजी-10 एएम-0140 (16) बजाज प्लेटिना सीजी-10 एपी-2046 (17) टीवीएस जुपीटर सीजी-10 एवी-5202 को बरामद किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सनत मात्रे, प्रधान आरक्षक – सालिकराम, छगन साहू, आरक्षक – चिरंजीव, जगत कश्यप, पतिराम यादव, जय उरांव, नरेंद्र वैष्णव एवं अजय बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!