राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 में सहभागिता के लिए जिला मुख्यालय जशपुर में आयोजित की गई आदिवासी सांस्कृतिक दलों की चयन प्रतियोगिता
October 13, 2021प्रथम तीन स्थान पर रहे नृत्य दल संभाग स्तरीय चयन में होंगें सम्मिलित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो,
जशपुर. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनाँक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तीन दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम राजधानी रायपुर में आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में जिले से सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दिनाँक 6 अक्टूबर 2021 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, जिले के आदिवासी सांस्कृतिक दलों से पृथक पृथक जनजातीय प्रचलित लोक नृत्य विधाओं विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार एवं अन्य व ओपेन केटेगरी थीम पर 10 अक्टूबर तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। जिले से कुल 10 आदिवासी सांस्कृतिक दलों से प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थी।
जिले के आदिवासी सांस्कृतिक दलों से प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर सभी 10 दलों को 13 अक्टूबर को जिला मुख्यालय जशपुर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हॉल में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आदिवासी सांस्कृतिक दलों की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 8 आदिवासी सांस्कृतिक दलों द्वारा भाग लिया गया। 2 दल उपस्थित नहीं हुए।
जिला मुख्यालय में आयोजित चयन प्रतियोगिता में आदिवासी लोक नृत्य दल बुमतेल, आदिवासी सांस्कृतिक लोक नृत्य दल कोमड़ो, आदिवासी उरांव कर्मा पारंपरिक नृत्य दल बनगांव, जयमातादी करमा पार्टी टाटीडाँड़, पहाड़ी कोरवा लोक नृत्य दल हर्रापाठ, पहाड़ी कोरवा लोक नृत्य दल रेमने, आदिवासी लोक नृत्य दल डुमरटोली एवं आदिवासी लोक नृत्य दल मनोरा के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
निर्णायक मण्डल द्वारा, आदिवासी सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति के मूल्यांकन के आधार पर, प्रथम स्थान पर जयमाता दी करमा पार्टी टाटीडाँड़ विकास खण्ड कांसाबेल, द्वितीय स्थान पर आदिवासी उरांव करमा पारंपरिक नृत्य दल बनगाँव विकासखण्ड फरसाबहार एवं तृतीय स्थान पर आदिवासी सांस्कृतिक लोक नृत्य दल कोमड़ो विकासखण्ड जशपुर रहे।
जिला स्तर पर आदिवासी सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये आदिवासी लोक नृत्य दलों को संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता दिनाँक 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक में सहभागिता के लिए संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर जिला सरगुजा भेजा जायेगा।