डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव, प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल, महिला ने ईआरवी वाहन में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 15/09/2022 के समय 09:14 बजे मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित इवेंट नंबर 13 डायल 112 को मिला तब बांगो कोबरा 02 को तत्काल रवाना किया गया व कॉलर के बताए पते ग्राम बाला पचरा पहुंचे जहां कॉलर ने बताया कि एक महिला  जिसका नाम दिल बसिया पति विनोद गौड़ उम्र 26 वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है उसकी दीदी रजिया बाई ने बताई की उक्त महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिस पर 112 के कर्मचारियों आरक्षक 661 मुकेश कुमार जाटवर चालक विनय पाल व परिवार वालों के साथ मिलकर 112 वाहन में बिठाया और बेहतर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना हुए रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से रजिया बाई के कहने पर सुरक्षित स्थान देखकर 112 की गाड़ी खड़ा किए दीदी रजिया बाई अकेली थी डिलीवरी कराने में दिक्कत हो रही थी तभी 112 की टीम ने 500 मीटर की दूरी में एक घर देखा उस घर में जाकर देखें दो महिलाएं थी गर्भवती महिला के बारे में उनको जानकारी बताए मदद के लिए बोले साथ में लेकर आए दोनों महिला और उसकी दीदी के साथ ईआरवी वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया उक्त महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों ठीक हैं तत्पश्चात टीम द्वारा जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र पचरा  भेजा गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!