ग्राम पंचायत ढोढरेपाल में तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

October 13, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जगदलपुर, शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर एवं काजू एवं कोको विकास निदेशालय कोचीन केरल के संयुक्त तत्वावधान में बस्तर जिले के दरभा विकासखण्ड ग्राम पंचायत ढोढरेपाल में 9 से 11 अक्टूबर तक  तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। काजू प्रबंधन, पौध संरक्षण एवं प्रसंस्करण विषय पर आयोजित। इस कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जनपद पंचायत दरभा श्रीमती जानकी राव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. एसआर नेताम किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत डिलमिली के सरपंच श्री दुर्जन कश्यप एवं ग्राम पंचायत ढोढरेपाल की सरपंच श्रीमती शार्दुल उपस्थित थी।  इस अवसर पर अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों के द्वारा काजू फसल प्रबंधन, पौध संरक्षण एवं प्रसंस्करण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. एचके पात्र, डॉ. यशपाल निराला, सुशील कश्यप, अभिलाष शुक्ला, विकास रामटेके, पीएस नेताम सहित कृषि वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों, जनप्रतिनिधि एवं महिला स्व-सहायता समूह के अलावा बड़ी संख्या में कृषक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।