स्वच्छता पखवाडा के दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान सहित स्वच्छता से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
September 17, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । इस स्वच्छता पखवाडा में प्रत्येक दिवस, थीम के अनुसार साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबन्धित विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है ।
इसी कड़ी में आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिवस “स्वच्छ स्टेशन’ थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाए गए । इस दौरान सफाई में उपयोग होने वाली मशीनों, बाटल क्रशिंग मशीन की उपलब्धता, डस्टबीनों एवं सामानों की उपलब्धता की जांच की गई । साथ ही स्टेशन प्लेटफार्म को गंदगी एवं प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने की अपील के साथ प्रत्येक स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया ।
आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता जागरूकता हेतु सभी प्रमुख स्थानों, स्टेशनों तथा कालोनियों में बैनर, पोस्टर लगाये गये हैं, साथ ही सभी स्टेशनों में यात्री उद्दघोषणा प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है ।