तीन दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 12 नग मोबाईल, स्कूल से चोरी किये गये पंखा व नगदी रकम कुल 65 हजार रुपये लगभग किया गया बरामद

तीन दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 12 नग मोबाईल, स्कूल से चोरी किये गये पंखा व नगदी रकम कुल 65 हजार रुपये लगभग किया गया बरामद

September 18, 2022 Off By Samdarshi News

प्रकरण में सम्मिलित एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में किया गया पेश

आरोपियों द्वारा बलौदा नगर में एक रात्रि में तीन दुकान का शटर का ताला तोडकर दिया था, चोरी की घटना को अंजाम

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05 सितंबर 22 के दरम्यानी रात नगर बलौदा में तीन दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट कराने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 360 / 22, 361 / 22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी 01 विनोद देवार उम्र 23 वर्ष निवासी देवार पारा बलौदा एवं 02 मुकेश देवार उम्र 19 वर्ष निवासी शांति नगर जांजगीर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर एमटीएल मोबाइल दुकान बलौदा से रिपेरिंग मोबाईल की चोरी करना व जैन डेली नीड्स बलौदा में शटर ताला तोडकर नगदी रकम 1300/- रुपये व गुल्लक पेटी को चोरी कर ले जाना बताया, तथा साथ ही तीनों मिलकर कर दिनांक 23 मई 2022 के दरम्यानी रात शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहादेवरी में 05 नग सिलिंग फैन पंखा तथा स्कुल का राशन सामान को चोरी कर आपस में बांट लेना, राशन सामान को खा-पीकर खर्च कर देना बताये।

आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए 12 नग मोबाईल किमती 60,000/- रुपये तथा तीन नग सीलिंग पंखा कीमती 4500/- रुपये एवं जैन डेली नीड्स से चोरी किये कुल 600/- रुपये को बरामद कर दोनों आरोपियों को दिनांक 18 सितंबर 22 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक शेख सफी, अरूण कौशिक, अवधेश तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक जीवंती कुजुर, आरक्षक – अमन राजपूत, हेमंत साहू, संतोष रात्रे, श्याम राठौर, मो. शहबाज, देवराज लसार, एवं सायबर सेल आर. विवेक सिंह व चिरजीव का सराहनीय योगदान रहा।