श्री समवर्ती समूह के संस्थापक संचालक अवधूत बाबा समूहरत्न रामजी हुए पंचतत्व में विलीन, हजारो श्रद्धालुओं ने नम आंखो से श्रद्धापूर्वक दी अंतिम विदाई………देखे अंतिम विदाई का वीडियो

Advertisements
Advertisements

आश्रम के शिवालय परिसर में अघोर परम्परा के विधान के अनुसार पंथ के पीठाधीश्वर के मार्गदर्शन में हुआ अंतिम संस्कार

आश्रम परिसर में परमपूज्य को अंतिम विदाई देने के लिये श्रद्धालुओं, शिष्यगणों एवं भक्तों का लगा रहा आना जाना

यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी व्यापक व्यवस्था

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

अघोर परम्परा के तीर्थ श्री समवर्ती समूह संस्थान देवस्थानम् के संस्थापक संचालक अवधूत बाबा समूहरत्न रामजी के अघोरेश्वरलोक गमन के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को समूह के ग्राम महुवाटोली (कण्डोरा) तहसील कुनकुरी जिला जशपुर स्थित मुख्यालय आश्रम में अंतिम विदाई दी गई। रायपुर शाखा आश्रम में श्रद्धालुओं द्वारा अंतिम दर्शन किये जाने के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से मुख्यालय आश्रम लाया गया था। मंगलवार 20 सितम्बर को आश्रम के शिवालय परिसर में अग्नि संस्कार के साथ अघोर परम्परा के अनुसार क्रीं कुण्ड शिवाला वाराणसी के पीठाधीश्वर परमपूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम संस्कार के पूर्व आश्रम के मंदिर परिसर में परमपूज्य बाबा समूहरत्न रामजी के पार्थिव शरीर को श्रद्धालु, भक्तजनों एवं शिष्यगणों के लिये अंतिम दर्शन एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये रखा गया था। इस दौरान श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा अघोरानाम् परोमंत्रः……मंत्र का निरंतर जाप एवं सकीर्तन किया जा रहा था। अंचल एवं प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए श्रद्धालु भक्तजनों, शिष्यगणों एवं राजनैतिक, सामाजिक आदि क्षेत्रों से जुडे जनप्रतिनिधियों ने हजारो की संख्या में उपस्थित होकर परमपूज्य बाबा समूह रत्न रामजी को अंतिम विदाई देते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। समूह के सभी सदस्य एवं शिष्यगण में शोक का वातावरण व्याप्त रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!