राजस्व प्रकरणों के शीघ्रता से निराकरण कर लोगों को पहुंचाया जा रहा राहतए प्रेमाबसंती के नामांतरण प्रकरण का 17 दिवस के भीतर ही हुआ निराकरण

Advertisements
Advertisements

शीघ्रता से प्रकरण निराकृत हो जाने से हुई अत्याधिक प्रसन्नता- हितग्राही

हितग्राही ने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

राज्य सरकार के मंशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण कर लोगों को राहत पहुंचाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आई है। लोगों के राजस्व संबंधी काम अब काफी सहज और सरलता से हो रहे हैं। जिससे लोगों को काफी सहूलियत हुई है।

इसी कड़ी में  कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में तहसीलदार दुलदुला श्री लक्ष्मण राठिया द्वारा विकासखण्ड के भूसड़ीटोली निवासी प्रेमाबसंती के प्रकरण का 17 दिवस के भीतर ही निराकरण कर उन्हें त्वरित राहत पहुँचाया गया है। लाभार्थी प्रेमाबसंती पति स्व. अनिमा प्रकाश ने बताया कि उनके पति का निधन 01 वर्ष पूर्व कोविड काल के दौरान हो गया था। उनके 6 बच्चे है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नोनियातला गाँव मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में फौती नामांतरण का आवेदन किया गया था।    

तहसील कार्यालय का कार्य जटिल एवं व्यस्तता अधिक होने के बाद भी तहसीलदार  श्री  राठिया द्वारा आवेदन को गंभीरता से लेकर त्वरित निराकृत किया गया। प्रेमाबसंती बताती है कि शिविर में आवेदन करने के 15 दिवस के अंदर ही पटवारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मौका जांच कर पंचनामा तैयार किया गया। उसके दो दिवस बाद ही तहसीलदार द्वारा उनके जमीन का फौती नामांतरण कर दिया गया एवं उन्हें बी-1 प्रदान किया गया।

हितग्राही ने बताया कि उनके जमीन के इतनी जल्दी फौती नामांतरण हो जाने से उन्हें अत्याधिक प्रसन्नता हुई। उन्हें इस बात का विश्वास नहीं हो पा रहा था कि इतनी जल्दी उनका काम हो गया। उन्होंने सुना था कि तहसील का कार्य बहुत जटिल होता है। जिस कारण लोगों को उनके आवेदनों के निराकरण हेतु बार बार तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे नामांतरण,  बंटवारा जैसे कार्याे को पूरा होने में साल भर से अधिक समय लगता है। परंतु उनके प्रकरण में उन्हें कार्यालय का कोई चक्कर नही लगाना पड़ा, बल्कि राजस्व विभाग द्वारा उनसे संपर्क कर उनकी पूरी सहायता की गई। इससे उनकी समय व धन की पूरी बचत हुई। हितग्राही प्रेमाबसंती ने राजस्व विभाग द्वारा सहूलियत प्रदान करने एवं उनके प्रकरण का शीघ्रता से निराकृत करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!