13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा रिसालदार बाबा का उर्स, उर्स मैदान में होगा कव्वाली का प्रोग्राम

13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा रिसालदार बाबा का उर्स, उर्स मैदान में होगा कव्वाली का प्रोग्राम

September 20, 2022 Off By Samdarshi News

13 अक्टूबर (गुरुवार) को शाम 4:30 बजे होगी शाही संदल व चादरपोशी

मनीष केसरी-समदर्शी न्यूज, रांची

रिसालदार बाबा का उर्स इस वर्ष 13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा. इसमें कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. 16 एवं 17 अक्टूबर को उर्स मैदान में कव्वाली का प्रोग्राम होगा. 17 एवं 18 अक्टूबर को दिल्ली के कव्वाल चांद कादरी और मुंबई के कव्वाल मुराद आतिश के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा.

इससे पहले 13 अक्टूबर (गुरुवार) को शाम 4:30 बजे शाही संदल व चादरपोशी होगी. इससे पहले सुबह 8 बजे परचम-पुसाई (धार्मिक झंडा लगाना) होगी. इसी के साथ 5 दिवसीय उर्स का आगाज होगा. रिसालदार बाबा कमेटी के सदर हाजी रऊफ गद्दी के डोरंडा के ग्वालाटोली स्थित मकान में चादर निकालने से पूर्व विभिन्न रस्मों को अदा किया जायेगा.

Advertisements