महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, प्रकरण में सम्मिलित आरोपी के दो दोस्त भी चढ़े पंतोरा पुलिस के हत्थे

महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, प्रकरण में सम्मिलित आरोपी के दो दोस्त भी चढ़े पंतोरा पुलिस के हत्थे

September 20, 2022 Off By Samdarshi News

प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी

आरोपियों के विरूद्ध चौकी पंतोरा में अपराध क्रमांक 382/22 घारा 417, 493, 306, 34 भादवि 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

चौकी पँतोरा क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी ने चौकी पंतोरा में सूचना दिया कि इसकी पुत्री का विवाह पोंच निवासी सनत मिरी के साथ हुआ था। सनत मिरी द्वारा दूसरी शादी कर लेने पर इसकी पुत्री जांजगीर में रहकर डी.एड की पढ़ाई कर रही थी। लॉकडाऊन होने पर इसकी पुत्री अपने घर खैजा वापस आ गई थी। दिनांक 01 मई 21 को इसकी पुत्री नित्य-कर्म के लिए सुबह खेत तरफ गई हुई थी, जो काफी देर तक वापस नहीं आई तो इसकी छोटी बेटी खेत की तरफ गई और आकर बताई कि इसकी दीदी पेड़ में लटकी हुई है, जिस पर मर्ग क्रमांक 24/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया।

मर्ग जांच के दौरान मृतका के परिजनों एवं अन्य गवाहों के कथनों, मृतिका के जप्त मोबाईल से प्राप्त आडियों, विडियो एवं प्रहलाद दीवान द्वारा अपनी पहली पत्नी से लिया गया झूठा तलाकनामा तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मृतिका को उसके प्रेमी प्रहलाद दिवान एवं अन्य द्वारा बार-बार प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने पर तथा इन सब चीजो में प्रहलाद दिवान के दोस्त राजीव अनंत व संजय कुंभकार द्वारा साथ दिये जाने के कारण मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। मृतिका के प्रेमी प्रहलाद दीवान एवं अन्य द्वारा झूठा तलाकनामा बनाकर छल किया गया तथा आरोपी प्रेमी द्वारा विधिपूर्ण विवाह के प्रवंचना से विश्वास उत्प्रेरित कर मृतिका के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया है। उक्त सभी परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर तथा मृतिका अनुसूचित जाति वर्ग की सदस्य होने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 382/22 घारा 417, 493,306,34 भादवि 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण महिला संबंधी अपराध होने एवं इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रकरण के आरोपी प्रहलाद दीवान, उम्र 28 वर्ष, संजय कुंभकार उम्र 33 वर्ष एवं राजीव कुमार अनंत उम्र 24 वर्ष सभी निवासी पोंच को दिनांक 20 सितंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो,  उप निरीक्षक कामिल हक, सहायक उप निरीक्षक गिलेटबीन कुमार, प्रधान आरक्षक लखेश्वर सिंह कंवर, आरक्षक – रवि लाल कर्ष, सिदार सिंह पैकरा, संत कुर्रे, नंद कुमार पटेल, राजेन्द्र कहरा, संदीप मरावी एवं कृष्णा महिलांगे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।