निजात अभियान के अंतर्गत थाना बालको क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान बालकोनगर में विशाल बाईक रैली निकालकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम

Advertisements
Advertisements

1000 मोटर साइकिल एवं 50 आटो रिक्शा के साथ लोकनृत्य, नाटक मंचन के साथ निजात जागरूकता रैली

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा  द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ निजात “ अभियान के तहत दिनांक 23.09.22 को रामलीला मैदान बालकोनगर में बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  संतोष सिंह , पुलिस अधीक्षक कोरबा , अध्यक्षता , अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , विशेष अतिथि हरीनंदन शर्मा , प्रबंधक बालको कम्पनी , योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा की उपस्थिति में निजात  कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता हेतु बाईक रैली निकाला गया ।

रैली को संबोधित करते हुए संतोष सिंह ने कहा की निजात  अभियान को पूरे ज़िला में सभी लोगों के प्रयास से सफल बना सकते है , नशा एक सामाजिक बुराई है , जिसे मिलकर प्रयास करे तो समाप्त किया जा सकता है , सभी धार्मिक , सामाजिक  संगठन से लेकर गांव गांव तक निजात अभियान को लेकर जाना है , कुछ लोगों को नशा से निजात मिल जाये जिससे परिवार खुशहाल हो  तो हमारा प्रयास सफल रहेगा ।      

उपरोक्त अतिथियों के द्वारा रामलीला मैदान बालकोनगर  में 1000 मोटर सायकल , 50 आटो रिक्शा , झांकी , पंथी , कर्मा नृत्य , सांस्कृतिक नृत्य , नाटक नुक्कड़ , को झण्डा दिखाकर रवाना किये जिसमें बालको  थाना प्रभारी विजय चेलक एवं टीम द्वारा कुशल नेतृत्व में विशाल बाईक रैली आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल द्रिवेदी , इंटक नेता जय यादव, सुमन्त सिंह , पवन शर्मा , प्रफुल तिवारी, पप्पू खान , राजीव शर्मा , प्रभाकर राव , नरसिम्हा राव  सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।

बाईक रैली बालको से प्रारंभ होकर  आईटीआई चौक- कोसाबाड़ी – निहारिका – घण्टाघर – बुधवारी बाज़ार – cseb चौक – टी पी नगर चौक – सोनालिया चौक – पुराना बस स्टेंड – सीतामढ़ी कोरबा में  समापन हुआ ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!