विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र उस्लापुर में तकनीकी संगोष्ठी संपन्न

विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र उस्लापुर में तकनीकी संगोष्ठी संपन्न

September 24, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

राजभाषा पखवाड़ा -2022  के दौरान आयोजित प्रतियोगिता/कार्यक्रम की कड़ी में आज दिनांक 24.09.2022 को 10.30 बजे विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उस्लापुर में तकनीकी संगोष्ठी का  आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य, विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उस्लापुर श्री वसीम सिद्दीकी, विशेष आमंत्रित वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार सिंह, संरक्षा सलाहकार श्री एम.के.एस.चौहान,अनुदेशक एवं लोको पायलट उपस्थित थे । 

राजभाषा हिंदी में तकनीकी संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को सरल,सहज एवं आम बोलचाल के प्रचलित शब्दों को अधिकाधिक प्रयोग पर बल देना है । आज के इस संगोष्ठी में ” स्टाप सिगनल  पार न करें, इसके प्रति सजगता” विषय पर  लोको पायलटों ने अपने – अपने विचार रखें ।

वरिष्ठ  मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी का संवैधानिक उत्तरदायित्व है कि सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें।  उन्होंने ट्रेन परिचालन से जुड़े  लोको पायलटों को संरक्षा परिपत्र एवं अद्यतन नियम की जानकारी से अवगत रहने पर  भी विशेष रूप से जोर दिया ।

प्राचार्य, विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उस्लापुर श्री वसीम सिद्दीकी ने प्रशिक्षणरत लोको पायलटों को अपने संबोधन में कहा कि रेलों में संरक्षा सर्वोपरि है । ट्रेन परिचालन में लोको पायलट की भूमिका महत्वपूर्ण है । इसलिए ट्रेन परिचालन के समय अपने सहायक के साथ समन्वय स्थापित कर संरक्षा के सभी  पहलुओं एवं नियमों का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें  ।

कार्यक्रम का संचालन संरक्षा सलाहकार श्री एम.के.एस चौहान ने  किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र के  समस्त कर्मचारियों  का योगदान रहा ।