कथक भाव पर आधारित राज्य गीत के वीडियो को मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की विशेषता बताने वाले काफी टेबल बुक का भी विमोचन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित टूरिज्म कान्क्लेव के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने टूरिज्म कॉन्क्लेव में टूरिज्म बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा दुबे द्वारा तैयार किए गए कथक भाव पर आधारित राज्य गीत के वीडियो का लोकार्पण किया ।इस वीडियो में छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है। पहली बार लोक संगीत पर आधारित राज्यगीत को शास्त्रीय कथक नृत्य के भाव के साथ फिल्माया गया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंडल के द्वारा प्रकाशित काफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।  इस कॉफी टेबल बुक के माध्यम से छतीसगढ़ में स्थापित सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसे टूरिस्ट गाइड की तरह प्रयोग करके देश विदेश से आने वाले सैलानी अपने टूर की प्लांनिंग भी कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!