स्वच्छता पखवाडा : दसवें दिन “स्वच्छ आहार थीम” पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्टेशनों पर स्थित कैंटीन एवं स्टाल तथा कार्यालयों के कैंटीन पर भी मिलने वाली खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई व स्वच्छता की जांच की गई

स्वच्छता पखवाडा : दसवें दिन “स्वच्छ आहार थीम” पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्टेशनों पर स्थित कैंटीन एवं स्टाल तथा कार्यालयों के कैंटीन पर भी मिलने वाली खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई व स्वच्छता की जांच की गई

September 27, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।

आज दिनांक 27 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ आहार थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर स्थित कैंटीन एवं स्टाल तथा रेल कार्यालयों में स्थित कैंटीनों पर मिलने वाली खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा साफ-सफाई व स्वच्छता की जांच की गई ।

इसी कड़ी में आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अवस्थित कैंटीन एवं स्टालों की जांच मुख्य माल एवं यातायात प्रबन्धक, श्री रजनीश कुमार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं उनकी टीम, उसलापुर रेलवे स्टेशन पर अवस्थित कैंटीन एवं स्टालों की जांच भंडार विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोनल कार्यालय स्थित कैंटीन का निरीक्षण कार्मिक विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा किया गया ।

निरीक्षण के दौरान कैंटीन एवं स्टालों पर खाद्य पदार्थो की उपलब्धता एवं वास्तविक मूल्य पर बिक्री आदि भी सुनिश्चित की गई ।