दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति एवं सास-ससुर हुए गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में जेल
September 28, 2022आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 381/2022 धारा 498ए, 34 भादवि पंजीबद्ध
महिला संबंधी अपराधों में थाना बलौदा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थियां ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2019 में काठापाली निवासी विश्वनाथ डहरिया के साथ हिंदु रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही इसके पति विश्वनाथ डहरिया, सास कमलेश बाई एवं ससुर श्रवण डहरिया दहेज में मोटर सायकल, फ्रिज एवं 500000 रूपये की मांग करते हुये इसके पति मारपीट कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडित कर घर से निकाल दिये, मारपीट के दौरान इनके सास ससुर इनका सहयोग करते थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 381/22 धारा 498ए 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियों को उनके निवास स्थान में रहने की सूचना प्राप्त होने पर उनके घर में दबिश देकर आरोपी पति विश्वनाथ डहरिया, ससुर श्रवण डहरिया एवं सास कमलेश बाई सभी निवासी काठापाली डोंगरी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
प्रकरण के आरोपी विश्वनाथ डहरिया उम्र 25 वर्ष, श्रवण डहरिया एवं कमेलश बाई को दिनांक 28 सितंबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा, आरक्षक युवराज सिंह, लखेश विश्वकर्मा, देवराज लसार, जितेन्द्र कुर, दिलीप माथुर, एवं महिला आरक्षक करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।