जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी, 5000 हजार से अधिक व्यक्तियों को अभिव्यक्ति ऐप डाऊनलोड कराकर प्रदेश में प्राप्त किया है प्रथम स्थान, बनाया कीर्तिमान
September 28, 2022महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है अभिव्यक्ति ऐप
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
वर्तमान में जिला जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा 5000 हजार से अधिक व्यक्तियों को अभिव्यक्ति ऐप डाऊनलोड कराकर प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित कर नंबर एक स्थान प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति वुमन सेफ्टी ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाते हुए उनकी सुरक्षा की दिशा में उठाया गया एक अनुकरणीय कदम है। अभिव्यक्ति एप के माध्यम से महिलाएं अनाचार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही, दहेज प्रताडऩा, अपहरण, बाल-विवाह, मानव तस्करी, एसिड अटैक, लैंगिक व साइबर अपराध, छेड़-छाड़ इत्यादि की शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की गंभीरता से एवं प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनाये रखते हुए शिकायत पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाती है।
जांजगीर पुलिस द्वारा इस दिशा में लगातार स्कूल, कॉलेज में सेमीनार कर छात्राओं को जागरूक किया गया, साथ ही शॉपिंग काम्प्लेक्स, गांवों में कार्यरत् महिला समूहों, महिला कमांडो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एवं अन्य सभी स्थान जहां पर महिलाएं कार्यरत् होती है, वहां जाकर अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी एवं उसकी महत्ता के संबंध में जानकारी देकर ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है। अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाईल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिंग आईडी क्रिएट किया जा सकता है।