कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली, शहर की सड़को की दीवाली के पहले हो मरम्मत : कलेक्टर डॉ भुरे

Advertisements
Advertisements

निर्माण कार्यो को आगामी बरसात के पहले पूरा करने के निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के साथ नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए जोन कमिश्नरों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से साफ-सफाई की स्थिति, क्षेत्रवार नालियों की निरंतर सफाई के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जोन आयुक्त अपनी जवाबदेही समझे प्रतिदिन सुबह अपनी क्षेत्र की सफाई का निरीक्षण करें। बाजार, सड़क, सार्वजनिक स्थानों में गंदगी ना हो और लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित तथा आम नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलंब ना हो इसका विशेष ध्यान देने कहा।

उन्होंने कहा कि भवन अनुज्ञा के लिए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नही होना चाहिए। इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने वालों के उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शहर के सड़कों में लगी लाइटों को दुरूस्त कर ले। शहर के गौठानों में स्व सहायता समूह के आर्थिकस्त्रोत को बढ़ाने के लिए मुर्गीपालन और पशुपालन को बढ़ावा देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कार्यालय और मैदानी अमले के निगम अधिकारी- कर्मचारी अनुशासन में रहें, लोगों से सद्व्यवहार करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। अधोसंरचना के कार्य बरसात से पहले अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है। इसी तरह शहर के विभिन्न संड़कों के गड्डो को दिवाली के पूर्व समतल करने का कार्य पूर्ण करने को कहा। यह कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए, शहर में कही भी सड़कों में गड्डे ना हो। इस दौरान उन्होंने गोधन न्याय योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धनवंतरी, मोर आवास मोर जमीन, अमृत मिशन, जोन अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में चल रहे बड़े कार्याे, पेयजल की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!