पटवारी विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण 26 प्रशिक्षु पटवारियों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर ने जिले के तहसीलों में किया पदस्थ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पटवारी विभागीय परीक्षा माह जुलाई 2021 के जारी परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण 26 प्रशिक्षु पटवारियों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक जिले के तहसीलों में पदस्थ किया है। संबंधित अभ्यर्थी को पदस्थापना कार्यालय में आदेश जारी होने के तिथि से 15 दिवस के भीतर अपनी उपस्थिति अनिवार्यत: देनी होगी। इस अवधि के उपरांत किसी भी परिस्थति में उपस्थिति मान्य नहीं किया जाएगा और दस्तावेजों की मूलप्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षु पटवारियों को मानपुर तहसील में उपेन्द्र कुमार साहू,  दिनेश कुमार साहू, रोपेश कुमार देवांगन, रचित कुमार गुप्ता, आकाश सिंह राजपूत, विजयंत चौरसिया, लवकुमार साहू, सिद्धार्थ खापर्डे, प्रवीण बाम्बेश्वर, मनोज खरे की पदस्थापना किया गया है। इसी तरह गण्डई तहसील में सद्दाम खान, मेघा वाल्दे, श्यामलाल साहू, ग्रीसदास साहू की पदस्थापना की गई है। छुईखदान तहसील में ऋचा जंघेल, निखलेश कुमार शिवना, करण कुमार यादव, कुमारी सरिता तामस्कर, नवजोत सिंह भाटिया, छुरिया तहसील में पूजा सिन्हा, रीना देवांगन, सोमन, मोहला तहसील में ईश्वर लाल यादव, कुमारी लवली ठाकुर, अंबागढ़ चौकी तहसील में रविकांत बघेल, उमेश कुमार की पदस्थापना की गई है।

देखे पूरा आदेश …….

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!