ड्रॉपर विद्यार्थियों के लिए नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा तैयारी का सुनहरा अवसर

Advertisements
Advertisements

500 अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक एवं परिवहन की निःशुल्क व्यवस्था

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी, जो ड्रॉप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा ऐसे इच्छुक विद्यार्थियों से 12 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग की अवधि अधिकतम एक वर्ष अथवा उस वर्ष के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक, जो भी पहले हो, तक के लिए होगी। योजना अंतर्गत कुल 500 सीट निर्धारित है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग 50 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो, वे आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन प्राकच्यन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा, परंतु एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित शारीरिक मापदंड पूरा करना होगा।

योजना का लाभ लेने हेतु अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु आय सीमा का बंधन नहीं होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्गके विद्यार्थियों के लिए आय सीमा न्यूनतम 8 लाख वार्षिक  निर्धारित है। विद्यार्थियों की कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, परिवहन, प्रवेश-शुल्क आदि व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

इच्छुक विद्यार्थी 12 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाईट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद अथवा ीजजचेरूध्ध्ीउेजतपइंसण्बहण्दपबण्पद पर कर सकते है। या शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही कार्यालयीन समय पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!