दहेज की मांग करते हुए गाली-गलौज कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति एवं ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
September 30, 2022महिला संबंधी अपराधों में थाना जांजगीर द्वारा की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 23 सितंबर 22 को प्रार्थिया ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी बरईपारा बलौदा निवासी नीरज तम्बोली से दिनांक 18 जून 21 को सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही इसके ससुराल वाले दहेज एवं दूसरी चीजों के लिये परेशान करना शुरू कर दिये थे और प्रार्थिया के चरित्र पर शंका करते थे एवं इसके माता-पिता एवं प्रार्थिया को गाली गलौज करते थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 657/22 धारा 498 ए, 294 , 506,323 , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी नीरज तंबोली एवं हीरालाल तंबोली को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी नीरज तंबोली उम्र 30 वर्ष एवं हीरालाल तंबोली उम्र 54 वर्ष दोनों निवासी बलौदा को दिनांक 30 सितंबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू, सहायक उप निरीक्षक भरत राठौर, महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह, आरक्षक सितेश यादव, सोमेश शर्मा एवं शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।