मोटर सायकल चोरों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : चोरी की मोटर सायकल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 04 नग मोटर सायकल की गई बरामद, गिरफ्तार कर पेश किया गया न्यायालय में

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर पुलिस ने इस्तगाशा क्रमांक 13/22  धारा 41 (1-4) 379 भादवि के अंतर्गत की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 3 अक्टूबर 22 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति शांति नगर के पास चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर जांजगीर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछ-ताछ कर नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम विकास सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 बजरंगी पारा जांजगीर एवं दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम दुर्गेश राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी केरा रोड जांजगीर का रहने वाला बताया गया। जिनके द्वारा मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकलों को चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से 04 नग मोटर सायकल बरामद किया गया।

जिस पर आरोपियों के विरूद्ध  विरूद्ध थाना जांजगीर में 41(1-4) जा.फौ., धारा 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की गई। आरोपी विकास सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 बजरंगी पारा जांजगीर एवं दुर्गेश राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी केरा रोड जांजगीर को दिनांक 03 अक्टूबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक होलीराम भार्गव, महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह, आरक्षक – दिलीप सिंह, खिलेन्द्र कर्ष, भूपेन्द्र टंडन, सितेश यादव, सोमेश शर्मा एवं सुनील साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!