रायपुर संभाग ओवरऑल चैंपियन बना :  22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह

Advertisements
Advertisements

पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी ध्यान देना जरूरी – विकास उपाध्याय

खेल से खिलाड़ियों में अनुशासन, धैर्य,एकता, सजगता एवं स्वस्थ प्रतियोगिता का होगा विकास – सत्यनारायण शर्मा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

22 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सालेम अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपन्न हुआ।छत्तीसगढ़ के पांच जोन बस्तर,बिलासपुर,सरगुजा,दुर्ग और रायपुर के खेल प्रतिभागियों ने 1से 4 अक्टूबर तक आयोजित 10 विभिन्न खेल विधाओं में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि इस उम्र के बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद में भी ध्यान देना चाहिए।शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी जरूरी है।इसी तरह रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि समाज निर्माण व संतुलित व्यक्तिव के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अपना एक विशिष्ट महत्व रखता है । प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों में अनुशासन, धैर्य,एकता, सजगता एवं स्वस्थ प्रतियोगिता जैसी भावना का विकास अपने जीवन लक्ष्य निर्धारण करने के लिए प्रेरिणा मिलती है । इससे खिलाड़ियों में अनुशासन होता है।साथ ही युवा शक्ति को अपने  जीवन लक्ष्य निर्धारण करने के लिए प्रेरणा मिलती है।

1 अक्टूबर से 4अक्टूबर तक चले इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में पांच संभाग से 1520 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में रायपुर संभाग को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।इस प्रतियोगिता में 10 विभिन्न विधाओं के खेल प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस बालक बालिका 14,17,19 वर्ष, बास्केटबॉल बालक-बालिका 17 वर्ष, स्पीडबॉल बालक बालिका 17,19 वर्ष , स्क्वैश बालक-बालिका 19 वर्ष, कुश्ती (फ्री स्टाईल), बालक-बालिका 14,17,19 वर्ष, कुश्ती (ग्रीकोरोमन) बालक 17,19 वर्ष, रोलर स्केटिंग बालक-बालिका 14,17,19 वर्ष,हॉकी बालक-बालिका 14 वर्ष, पावरलिफ्टिंग बालक-बालिका 19 वर्ष और भारोत्तोलन बालक-बालिका 17,19 वर्ष शामिल थे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर  एवं संगठन सचिव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!