249 विशेष पुलिस अधिकारी रहेंगे दशहरा और दुर्गा विसर्जन के दौरान तैनात, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दिया एकदिवसीय प्रशिक्षण

249 विशेष पुलिस अधिकारी रहेंगे दशहरा और दुर्गा विसर्जन के दौरान तैनात, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दिया एकदिवसीय प्रशिक्षण

October 4, 2022 Off By Samdarshi News

दशहरा उत्सव के अवसर पर ये विशेष पुलिस अधिकारी दोपहर 02 बजे से रहेंगे तैनात

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दशहरा और दुर्गा विसर्जन के अवसर पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष पुलिस अधिकारियो को नियुक्त किया है जिन्हे मंगलवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण रक्षित केंद्र जांजगीर में दिया गया। दशहरा उत्सव के अवसर पर ये विशेष पुलिस अधिकारी दोपहर 02 बजे से तैनात रहेंगे।

जिला मुख्यालय जांजगीर में लगातार उत्सव के दौरान बढ़ती भीड़ के मद्देनजर दशहरा और दुर्गा विसर्जन के लिए NCC, NSS, SCOUT, GUIDE, और Bped, Mped के होनहार कैडेट्स को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप मे नियुक्त करने एक दिवसीय प्रशिक्षण और ब्रीफिंग दी गयी इस विशेष सेवा के लिए कुल 249, छात्रों द्वारा सहमति दी गई थी। बुधवार को ये सभी विशेष पुलिस अधिकारी 2 बजे दोपहर से तैनात रहेंगे इन विशेष पुलिस अधिकारियों महिला कैडेट्स भी शामिल रहेंगी।  रक्षित निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, पुलिस अधीक्षक किसी भी समय, लिखित आदेश द्वारा किसी भी व्यक्ति को ऐसे अवधि के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर  नियुक्ति कर सकते है