विजयादशमी पर्व पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  ने रक्षित केंद्र जांजगीर में की शस्त्र पूजा, साथ ही जिले के सभी थानों एवं चौकी में की गई शस्त्र पूजा

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों की मंगल कामना की साथ ही दशहरा का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

शस्त्र पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा, रक्षित निरीक्षक, वायरलेस प्रभारी, एमटीओ एवं रक्षित केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

रक्षित केंद्र जांजगीर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और पूरा स्टाफ विधि- विधान से शस्त्र पूजन में शामिल हुए।

विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है, हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार इस दिन जो भी काम किया जाता है, उसमें विजय यानी सफलता मिलती है और पुलिस का काम है लोगों की रक्षा जिसमें शस्त्र का भी महत्वपूर्ण स्थान है। यही कारण है कि हर साल शास्त्रागार से शस्त्र निकाल कर साफ सफाई और पूजन किया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि शस्त्र पूजा की परंपरा रही है और उसी का पालन करते हुए प्रतिवर्ष की भांति शस्त्र-पूजा कर फायरिंग भी की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए जिलेवासियों के लिए मंगल कामना की गई, हाथी साथ ही जिले के सभी थाना एवं चौकी में भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!