दुर्ग में साधुओं की बेरहमी से पिटाई पर भाजपा ने कहा- छत्तीसगढ़ में कोई भी सुरक्षित नहीं
October 6, 2022छत्तीसगढ़ में ऐसा अराजकता का माहोल कभी नही देखा – अरुण साव
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में साधुओं की हुई बेरहमी से पिटाई पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस से सवाल किया है प्रदेश में अगर कोई अफवाह फैला रहा है, तो सरकार समय रहते उस पर लगाम क्यों नहीं लगा पाई ?
श्री साव ने सवाल किया कि ऐसा क्या हो गया है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जब मुख्यमंत्री स्वयं वहां मौजूद थे उनकी मौजूदगी में इतनी बड़ी घटना छत्तीसगढ़ में हो गई और पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही ?
श्री साव ने सवाल किया कि मंदिरों के पुजारी, मंदिरों के बाहर बैठने वाले भिक्षुक, साधु संत, पूजा पाठ करने वाले लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार उदासीन क्यों है ?श्री साव चिंता जताई की कही ऐसा न हो कि अफवाह के चलते किसी निर्दोष व्यक्ति की जान चली जाए ?
श्री साव ने कहा कि प्रदेश में हर ओर अराजकता का माहोल है हर दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन, सरकार इस पर मौन रहती है ऐसे में जनता की सुरक्षा करने का जिम्मा आखिर कौन संभाल रहा है ?
श्री साव ने कहा की दुर्ग जिले से ही मुख्यमंत्री और गृह मंत्री आते है आखिर इतने दिग्गज नेताओं के रहते कानून व्यवस्था का हाल इतना बुरा क्यों है? यह घटना हुए 24 घंटे बीत रहे है ऐसे में अब तक सरकार क्यों सोती रही ?
श्री साव ने कहा की एसपी ने खुद पुष्टि कर दी है कि बच्चा चोरी का कोई मामला नही है, तो फिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई ?
मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के गृह जिले में 3 साधुओं के साथ बेरहमी से हुई मारपीट पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भि अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। देखें वीडियो ……..!