अघोरपीठ, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’, आश्रम में श्वांस, दमा और एलर्जी  लिए  निःशुल्क औषधि-वितरण का आयोजन

अघोरपीठ, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’, आश्रम में श्वांस, दमा और एलर्जी  लिए  निःशुल्क औषधि-वितरण का आयोजन

October 7, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ डेस्क, बनारस

आयुर्वेद में चिकित्सा पद्धति का विधान, कई बार तिथियों और नक्षत्रों के अंतर्गत भी उल्लेखित है । इन्हीं में से एक तिथि है – शरद पूर्णिमा । माना जाता है कि शरद-पूर्णिमा की रात्रि को चन्द्रमा की रश्मियों के प्रभाव में रखी गयी औषधि-युक्त खीर खाने से श्वांस, दमा और एलर्जी से संबंधित रोगों में अभूतपूर्व लाभ मिलता है । कई बार तो पूर्ण लाभ का भी असर देखने को मिलता है । भारत के विभिन्न आश्रमों, मठ-मंदिरों में इस तरह की खीर, श्वांस और एलर्जी से प्रभावित लोगों को, वितरित करने का चलन सदियों से है । इसी कड़ी में रविन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित विश्वविख़्यात अघोरपीठ, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’, आश्रम में भी दिनाँक 9 अक्टूबर 2022 को, शरद-पूर्णिमा की रात्रि में, श्वांस, दमा और एलर्जी से प्रभावित लोगों को औषधि-वितरण का निःशुल्क आयोजन किया गया है। ज़रुरतमंद व्यक्ति, आश्रम  में संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं ।