जशपुर – प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 31 अक्टूबर तक
October 10, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र- छात्राएं जो अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वर्ष 2022-23 की प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति नवीन, नवीनीकरण हेतु पोर्टल ीजजचरूध्ध्ेबीवसवतेीपचण्हवअण्पद प्रारंभ किया गया है। इस योजना हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए तिथिवार अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। जिसमें प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 एवं मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित किया गया है।
अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित तिथि से ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन प्रविष्ट करने हेतु निर्देश जारी किए गए है। इस हेतु संस्था प्रमुखों को उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने सुनिश्चित करने कहा गया है। साथ ही केवाईसी के लिए लंबित संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाने, विगत वर्ष में नवीनीकरण बीके कम आवेदन प्राप्त होने के कारणों की समीक्षा करते हुए वर्ष 2022-23 में नवीनीकरण के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि लाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।