जशपुर: बाल अधिकारों के उचित संरक्षण हेतु आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-0055 किया गया जारी

जशपुर: बाल अधिकारों के उचित संरक्षण हेतु आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-0055 किया गया जारी

October 12, 2022 Off By Samdarshi News

बाल अधिकार से जुड़े किसी भी प्रकार की सूचना प्रकरण या शिकायत का टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा बाल अधिकारों के उचित संरक्षण हेतु किसी भी प्रकरण की जानकारी देने, महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने या शिक्षा के अधिकार के हनन संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री सेवा टेलीफोन नंबर 1800-233-0055 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर सेवा 24×7 अर्थात 24 घण्टे सातों दिवस सतत निर्बाध रूप से उपलब्ध है।

उक्त नंबर पर बाल अधिकार से जुड़े किसी भी प्रकार की सूचना या प्रकरण की जानकारी दी जा सकती है। साथ ही किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने या शिक्षा के अधिकार के हनन संबंधी शिकायत भी दर्ज करा सकते है।  आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए ग्रामीण स्तर एवं प्रत्येक शाला में बच्चों को जानकारी देने एवं  प्रत्येक शाला व आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन, आश्रम छात्रावास सहित अन्य  रहवासी संस्था में उक्त नंबर को प्रदर्शित करवाने का  आग्रह किया गया है।