अवैध फटाखा भंडारण कर बिक्री करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 40 कि.ग्रा. अवैध फटाखा कीमत 60,000/-रूपये किया गया बरामद
October 14, 2022आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना बलौदा पुलिस टीम के द्वारा बलौदा के रिहायशी ईलाका सार्वजनिक स्थान में छब्बुलाल देवांगन अपने कब्जे में घर में अवैध रूप से फटाखा रखकर बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ आरोपी के कब्जे से 40 कि.ग्रा. अवैध फटाखा कीमती 60,000/- रूपये बरामद किया गया।
आरोपी द्वारा फटाखा को अवैध रूप से बिना लाईसेंस के रखना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक राजमणी द्विवेदी, महिला प्रधान आरक्षक जीवन्ती कुजूर, रामकुमारी मार्को, आरक्षक – श्यामभूषण राठौर, संतोष रात्रे एवं अहमद कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।