जशपुर जिले में समर्थन मूल्य पर दलहन फसलों का उपार्जन 17 अक्टूबर से प्रारंभ

जशपुर जिले में समर्थन मूल्य पर दलहन फसलों का उपार्जन 17 अक्टूबर से प्रारंभ

October 14, 2022 Off By Samdarshi News

बगीचा को उपार्जन केन्द्र एवं भण्डारण केन्द्र के रूप में किया गया चिन्हांकित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय सरंक्षण अभियान पी.एम.आशा योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग दलहन फसलों के उपार्जन हेतु प्राईस स्पोर्ट स्कीम के क्रियान्वयन के लिए बगीचा विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजनांतर्गत् समर्थन मूल्य पर उड़द एवं मूंग फसलों का उपार्जन 17 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ किया जा रहा है। शासन द्वारा जिले में सीजीएसडब्ल्यूसी बगीचा को उपार्जन केन्द्र एवं भण्डारण केन्द्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। चिन्हांकित खरीदी केन्द्र में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खरीदी की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उसी दिन ही उपलब्ध मिनिकिट्यस को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जाएगा।