हाथी के बच्चे को नैसर्गिक वातावरण तपोर पिंगला एलीफेंट सेंटर में सुरक्षित शिफ्ट किया गया

हाथी के बच्चे को नैसर्गिक वातावरण तपोर पिंगला एलीफेंट सेंटर में सुरक्षित शिफ्ट किया गया

October 15, 2022 Off By Samdarshi News

शावक पूरी तरह से स्वस्थ, महावतो तथा पशु चिकित्सक के निगरानी में रखा गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 माह पूर्व हाथी झुंड से पृथक हुए शावक को पशु चिकित्सा अधिकारी तथा महावतों के विशेष निगरानी में रखा गया है। शावक पूरी तरह से स्वस्थ है। उक्त शावक को नैसर्गिक वातावरण तपोर पिंगला एलीफेंट सेंटर  में सुरक्षित शिफ्ट किया जा चुका है। वहां शावक को महावतो तथा पशु चिकित्सक के निगरानी में रखा गया है।