जशपुर कलेक्टर के निर्देश पर रेवानंद के बटांकन के प्रकरण का हुआ तत्काल निराकरण
October 15, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ एवं आमजनों को राहत पहुचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस पत्थलगांव विकास खण्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मित्तल को विश्राम गृह में ग्राम पंचायत कछार निवासी श्री रेवानंद यादव द्वारा बटांकन प्रकरण के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री मित्तल ने आवेदक से प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी लेते हुए तहसीलदार पत्थलगांव को यथाशीघ्र आवेदक के प्रकरण का निराकरण कर उसे राहत पहुचाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की आमजनों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है। श्री मित्तल ने सभी अधिकारियों को जनसेवा के कार्याे में व्यक्तिगत रुचि लेने एवं सवेदनशीलता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया है।
तहसीलदार पत्थलगांव द्वारा आवेदक श्री रेवानंद के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम कछार के हल्का पटवारी से प्रतिवेदन तैयार करने सहित अन्य कार्य पूर्ण करते हुए लगभग 4 घन्टे में ही आवेदक के नक्शा बटांकन के लंबित प्रकरण का निराकरण किया गया है। साथ ही तहसीलदार द्वारा पटवारी के माध्यम से आवेदक को इसकी सूचना भी दी गई है।
गौरतलब है कि पत्थलगांव तहसील के ग्राम कछार निवासी श्री रेवानंद आत्मज श्री ठुरू राम द्वारा भूमि खसरा नम्बर 279/20/क रकबा 1.791 हेक्टयर भूमि में से 1.041 हेक्टेयर भूमि को विक्रय करने हेतु नक्शा बटांकन का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए तहसीलदार द्वारा प्रारंभिक ईश्तहार का प्रकाशन कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की गई थी। जिस पर निर्धारित अवधि में किसी प्रकार का दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में तहसीलदार द्वारा प्रकरण के निराकरण हेतु हल्का पटवारी से नक्शा बटांकन प्रस्ताव लिया गया है। पटवारी को राजस्व अभिलेख दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया साथ ही आवेदक को राजस्व अभिलेखों की स्वच्छ प्रति प्रदान करने के लिए कहा गया है।
आवेदक श्री रेवानंद ने अपने आवेदन के तत्काल निराकरण हो जाने से कलेक्टर श्री मित्तल के कार्याे की सराहना करते हुए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।