मोटरसायकल चोरों के विरूद्ध की गई कार्यवाही, 2 आरोपियों से मोटरसाईकिल जप्त कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मोटरसायकल चोरों के विरूद्ध की गई कार्यवाही, 2 आरोपियों से मोटरसाईकिल जप्त कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

October 16, 2022 Off By Samdarshi News

थाना- कुसमुण्डा, जिला- कोरबा (छ.ग.) में आरोपीगण के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ / 379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों व अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने किया गया है जिसके परिपालन में क्षेत्र सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है जो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मनगांव बस्ती में दो व्यक्ति एक बिना नंबर का मोटरसायकल रखे है, संदिग्ध प्रतीत हो रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को मोटरसायकल सहित पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछताने पर अपना-अपना नाम राजकुमार बिंझवार उर्फ गोलू पिता बैशाखूराम बिंझवार उम्र 23 वर्ष साकिन जामजुआ अरदा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा, हाल मुकाम मनगांव थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) तथा दुसरा व्यक्ति अपना नाम किशन बिंझवार पिता स्व० दुबराज बिंझवार उम्र 24 वर्ष साकिन मनगांव थाना कुसमुडा, जिला कोरबा (छ.ग.) बतया जिनसे उक्त मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 12.10.2022 को नरईबोध में दशहरा उत्सव के दौरान रोड किनारे से चोरी करना तथा किसका मो०सा० हैं पता नहीं होना बताये, जो आरोपीगण से मो0सा0. सीडी डीलक्स, रंग नीला काला, जिसका चेचिस नंबर MBALHA 11ERA9E04673 इंजन नंबर HA11EDA9E06561 को चोरी की वाहन होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(14) जाफौ / 379 भादवि के तहत जप्त किया जाकर गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे, म.प्र. आर. जलवेश कंवर, प्र.आर. योगेंद्र आदिले. आर. संजय तिवारी, खगेश साहू, विक्रम नारंग व श्याम गबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

गिरफ्तार आरोपीगण

01. राजकुमार बिंझवार उर्फ गोलू पिता बैशाखूराम बिंझवार उम्र 23 वर्ष साकिन जामचुआं अरदा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा, हाल मुकाम मनगांव थाना कुसगुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

02. किशन बिंझवार पिता स्व० दुबराज बिंझवार उम्र 24 वर्ष साकिन मनगांव थाना कुसमुडा, जिला कोरबा (छ.ग.)