रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर नें रायपुर मण्डल मे बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित कर उन्हे पुरस्कृत कर किया सम्मानित

रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर नें रायपुर मण्डल मे बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित कर उन्हे पुरस्कृत कर किया सम्मानित

October 19, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त[ रेलवे सुरक्षा बल] दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा आज दिनांक 19 अक्टूबर, 2022 को रायपुर मंडल का दौरा किया गया । इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल दस्ते के द्वारा उन्हे गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर, सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं अन्य अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

महानिरीक्षक महोदय के द्वारा सुरक्षा सम्मेलन मे बल अधिकारियों एवं बल सदस्यों को कर्तव्य पालन के दौरान अपना सर्वोच्च कर्तव्य पालन करने के लिए प्रेरित किया गया । उनके द्वारा अपने संबोधन मे कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल आम नागरिको के सदैव सम्पर्क मे रहता है जिसके कारण अधिकारियों एवं बल सदस्यों के कार्यो व व्यवहार पर नागरिकों की निगाहे रहती है । साफ्ट स्किल का उपयोग कर आम नागरिक एवं रेल यात्रियों से मृदु व्यवहार कर उनकी हर संभव सहायता किये जाने के लिए प्रेरित किया । रायपुर मंडल के द्वारा रेल यात्रियों की सेवा मे किये जाने वाले कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे और उच्च स्तर तक ले जाने का निर्देश दिया ।

इस दौरान कर्तव्य पालन के दौरान अपना सराहनीय प्रदर्शन करने वाले 03 अधिकारियों उपनिरीक्षक, एस.आर.मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक, ए.रामाकृष्णा, सहायक उपनिरीक्षक (सेवानिवृत्त), एल.के.यादव को अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं 06 अधिकारियों एवं बल सदस्य निरीक्षक] एम.के.मुखर्जी, उपनिरीक्षक, कमलभान तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक, एल.एन.सिंह, प्रधान आरक्षक, शाहिद मोहम्मद, प्रधान आरक्षक, दिलिप चौहान, प्रधान आरक्षक, जीवन लाल कौशल को उत्कृष्ट सेवा पदक  प्रदान कर सम्मानित किया गया ।