आबकारी मंत्री ने मेडिसीन बाईक और वेन को दिखायी हरी झंडी, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

प्रदेश के आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान जिला अस्पताल में मेडिसीन वेन और मोटर बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोटर बाईक और मेडिसीन वेन के माध्यम अब अंदरूनी क्षेत्रों के स्वाथ्य केन्द्रों में दवाईयां आसानी से पहुंचायी जा सकेगी, जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं एवं मरीजों एवं उनके परिजनों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री लखमा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के सभी वार्डों में रह रहे मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध करायी जाये। इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डाे पुरूष वार्ड, महिला वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में और अधिक साफ-सफाई एवं सुविधा प्रदान करने कहा। इस दौरान हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीत मांझी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल के अलावा कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कंवर, सिविल सर्जन डॉ भोयर के अलावा जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!